नदी में छलांग लगाने के बाद से लापता युवक का शव मिला

0
275

देहरादून 05 मार्च। कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में कूदकर लापता हुए युवक का शव जनासू के समीप नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कांडी रामपुर निवासी रोहित रावत (23) मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। बीते 20 फरवरी को मां और जीजा अरविंद कुमार को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे। लेकिन युवक ने इसी बीच कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली। जिसके बाद से ही पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक सतबीर बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।