बर्फबारी के बाद औली का नजारा हुआ देखने लायक

0
387

चमोली 04 मार्च । रविवार देर रात तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को औली का नजरा देखने लायक रहा। मौसम खुशनुमा बने रहने के साथ ही अभी तक करीब तीन फीट तक बर्फ जमी है। बर्फ का आनन्द लेने बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के बाद मार्च के महीने में जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है।
औली एक विश्व प्रसिद्ध फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन भारी मात्रा में जमी बर्फ के बीच यहां स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है। वहीं, औली से नंदा देवी, माना पर्वत और कामत जैसे पर्वत श्रृंखलाओं का भी दीदार होता है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बर्फबारी के चलते बंद हाईवे को भी खोल दिया गया है। अब हाईवे पर वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है। मजा ले सकते हैं। वहीं, यहां से नंदा देवी, माना पर्वत और कामत जैसे पर्वत श्रृंखलाओं का भी दीदार होता है। फिर भी बर्फ पिघलने के चलते रास्ता थोड़ा फिसलन भरा हो गया है। ऐसे में लोगों को एहतियात के साथ वाहन चलाने की जरूरत है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही नीती व माणा घाटी भी बर्फ से सराबोर