सपा ने किया एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

0
87

काशीपुर 29 फ़रवरी । लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक पाकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय होने लगे है।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सपा के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने शिरकत की। जहां उन्होंने शाहिद मंसूरी को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
गुरूवार को काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि गरीब और मजदूरों का शोषण हो रहा है। किसानों का दिन रात आंदोलन चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। देश में महंगाई आसमान छू रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नारे सभी को न्याय मिले और सभी को रोजगार मिले पर सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन या अकेले दम पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों पर गठबंधन हो चुका है। जबकि, उत्तराखंड में जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी कि पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।