डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर,पत्नी की मौत,पति गंभीर

0
217

रुद्रप्रयाग 29 फ़रवरी । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे। इस दौरान सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिसके चलते डंपर अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गया। तेज टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाईवे पर पलट गई। दुर्घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई साथ ही स्कूटी चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।