देहरादून 27 फरवरी। परम पूज्य महंत श्री श्री108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्रीअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवादल देहरादून द्वारा आगामी अप्रैल माह में निकलने वाली श्रीबालाजी महाराज की 14वी,भव्य शोभायात्रा भंडारा कन्याओं का सामूहिक विवाह व उससे जुड़े अन्य तमाम कार्यक्रमों की शुभ तिथि घोषणा की गई।
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने पंचांग देखकर सर्वप्रथम भगवान गणपति जी श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मां शेरावाली और शिव जी व हनुमान जी के सम्मुख 23 अप्रैल 2024 शुभ तिथि की जैसे ही घोषण की वैसे ही सभी ने जय श्री राम,जय श्री पृथ्वीनाथ महादेव का जोरदार जयघोष कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया और सभी को लड्डू व मिष्ठान का प्रसाद वितरित कर बधाई दी गई।
तिथि घोषित करने से पूर्व सर्वप्रथम श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में आचार्य भारत भूषण भट्ट वार्ड नंबर दिनेश पुरी जी ने भगवान श्री गणेश जी के साथ ही श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का सामूहिक रूप से जलाभिषेक कर आने वाले समस्त आयोजनों के सुख शांति से संपन्न होने की प्रार्थना की गई इसके पश्चात मां भगवती को नमन कर गुरुओं को नमन किया।
सेवादल द्वारा की गई 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह की श्रृंखला के क्रम में इस वर्ष श्री बालाजी शोभायात्रा की बचत धनराशि एवं अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से माह जुलाई में कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा जिसमें पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं।
सेवा दल द्वारा यह भी स्पष्ट किया कि महा माई जून में शास्त्रों के अनुसार शादियों के मांगलिक दिन न होने के कारण यह आयोजन जुलाई 2024में होगा।
13 अप्रैल 2024 को आएगी मेहंदीपुर राजस्थान से पवित्र अखंड ज्योत ।
नवरात्रों की पावन तिथि 10 अप्रैल को श्रीमेहंदीपुर धाम श्रद्धालुओं का सेवादारों के साथ बसों में जाकर वहां से पवित्र अखंड ज्योत 13 अप्रैल 2024 को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में विराजमान होगी।
श्री राम मंदिर अयोध्या से भी आएगी पवित्रा अखंड ज्योत।
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि श्री राम मंदिर अयोध्या जी में जो श्रद्धालु किसी कारणवश दर्शनार्थ नहीं जा पा रहे हैं उनको देहरादून में ही शोभा यात्रा में श्री राम लला जी की पवित्र ज्योत के दर्शन होंगे।
इसके लिए सेवादल व श्रद्धालु विशेष रूप से अयोध्या जी जाएगा और वहां से पवित्र ज्योत के साथ आएंगे।
यात्रा के पश्चात रविवार 28 को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।
पूजा पाठ कीर्तन भजन आदि कथा के अन्य अन्य कार्यक्रम इस अवसर पर मंदिर में किए जाएंगे।
9मार्च को मनाई जाएगी श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में शिवरात्रि का महापर्व
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पूरी जी राजेंद्र आनंद विकी गोयल दिलीप सैनी सोहनलाल गर्ग अशोक कुमार अग्रवाल नवीन गुप्ता अशोक ठाकुर नरेंद्र ठाकुर,विनोद अग्रवाल रोहित अग्रवाल अनिल गुप्ता आदित्य अग्रवाल कानहा मित्तल प्रदीप गोयल राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता गुप्ता नीरज गोयल अनिल गोयल मेघा गर्ग अभिषेक शर्मा ललित आहूजा इंद्रेश सनुजा उमेश जिंदल सुमित कंसल मनमोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।