मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान जारी

0
351

देहरादून 27 फरवरी । जनपद देहरादून में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं स्वीप के तहत् विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अुनपालन में दीवार पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जहां खेल कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधि के तहत् बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग से ग्राम स्तर पर विभागों द्वारा कम मतदान वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता काय्रक्रम संचालित किए जा रहे। ग्राम पचांयतों में मतदाता शपथ के साथ ही आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यक्रर्तियों तथा युवा मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर एवं वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनमानस को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को अपने-2 स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के निर्देश दिए है, निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत् जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।