राज्य सचिव सुमित सिंघल की अध्यक्षता में दर्जनों ने ग्रहण की शिव सेना की सदस्यता

0
262

देहरादून 25 फरवरी । शिव सेना द्वारा आज एक बैठक वार्ड 58 डिफेंस एनक्लेव में महानगर द्वारा की गई जिसमे दर्जनों लोगो को सदस्यता दी गई और आम जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण का कार्य किया गया।जन प्रतिनिधि मोहित मिश्रा को वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी से शिव सेना द्वारा अपना वार्ड 58 से शाखा प्रमुख नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता उमेश जिंदल द्वारा की गई और मुख्य अतिथि सुमित सिंघल राज्य सचिव शिव सेना रहे। महानगर उपाध्यक्ष वैभव सिंह सचिव नितिन रावत व जिला संयोजक प्रतीक गोयल,रोहित राणा और मोहन भारद्वाज उपस्थित रहे।