लैंसडौन में सीजन की पहली बर्फबारी

0
178

कोटद्वार 22 फरवरी । उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदल रहा है। जिससे चलते प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी का सिलसिला जारी है। गुरुवार दोपहर बाद लैंसडौन में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि हिमपात कम समय के लिए हुआ और बर्फ टिक नहीं सकी, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। सुबह से शहर में बादल छाए थे। वहीं, दोपहर करीब ढाई बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और हल्का हिमपात शुरू हो गया। तापमान दस डिग्री से गिरकर माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया। इस दौरान लैंसडौन पहुंचे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में बर्फ को देखकर खासा उत्साह दिखा।