महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन पत्र सीएम धामी सहित अनेक गणमान्य रहे उपस्थित

0
343

देहरादून 15फरवरी ।

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बृहस्पतिवार को विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी चंद्र मोहन गोस्वामी को सौंपा इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के साथ ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक विनोद चमोली और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे। नॉमिनेशन से पहले विधायक मंडल दल की बैठक मेंराज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते राज्यसभा उम्मीदवार महेंद्र भट्ट, नॉमिनेशन फाइल करनेे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद राज्यसभा उम्मीदवार महेंद्र भट्ट को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। निर्विरोध चुने जाएंगे महेंद्र भट्ट।