धर्म-संस्कृति

कोरोना को देखते हुए कमलेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद

श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बता दें कि, श्रीनगर में पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए हैं। इसको लेकर अब मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है।

इसी कड़ी में श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन को यह कदम उठाया है। कमलेश्वर मंदिर में आम दिनों में भी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं।

मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि मंदिर के कपाट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद किया गया है।

अगर कोरोना के मामले प्रदेश में कम होते हैं तो फिर से श्रद्धालुओं के लिए कमलेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button