सबसे पहले डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया, भर्ती मरीजों से की बातचीत
मेडिकल कॉलेज में भी देखी व्यवस्थाएं
रुद्रपुर 11जनवरी। गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिला अस्पताल पहुंचे। कमिश्नर को देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद मरीजों ने दवा न मिलने की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने पीएमएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कमिश्नर ने औषधि स्टोर का निरीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक कमिश्नर का निरीक्षण जारी था। इस दौरान अस्पताल के पीएमएस डॉ आरके सिन्हा, मैनेजर डॉ अजय वीर सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।