पीएमश्री केवि भारतीय सैन्य अकादमी ने ग्रीन गुरुकुल प्रतियोगिता मे जीत हासिल की

0
354

देहरादून 06 जनवरी। ग्रीन गुरुकुल जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी ने कुल 10 प्रतियोगिता में 2719 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता देहरादून जिले लगभग 50 विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई । इस प्रोजेक्ट को ”युवा”(यूथ यूनाइटेड फोर वेस्ट एंड क्लाइमेट एक्शन) के हिस्से के रूप में आयोजित और वेस्ट वॉरियर्स समिति ,पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की सीएसआर शाखा के सहयोग से संचालित किया जा रहा था ।
इसके अंतर्गत अनेक सामाजिक एवं पर्यावरणीय गतिविधियां जैसे शेयर और केयर कॉर्नर ,स्वच्छता शपथ, कपड़ा दान महोत्सव,अपशिष्ट जासूस, जंक जीनियस, हरी स्याही, युवा योद्धा क्लब आदि का संपादन हुआ ;जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के 11वीं और नवीं के विद्यार्थियों ने अध्यापक पीयूष निगम के मार्गदर्शन मे पूरे जोश के साथ कार्य किया ।विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपनी रूचि दिखाते हुए भरपूर दान किया । प्राचार्य मामचंद की प्रेरणा से संभव हो सका। उपप्राचार्य रमेशचंद व मुख्य अध्यापक सरोज वर्मा के सहयोग से यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।