नए साल में कुष्ट आश्रम में निवासरत लोगों से मिलने पहुंचे एसएसपी

0
239

-आश्रम में जाकर वहाँ रहने वाले परिवारजनों का जाना हाल
-आश्रम में निवासरत महिला-पुरूषों को वितरित किये कम्बल
-एसएसपी से मिले अपनत्व पर उपस्थित लोगों ने दिया उन्हें आशीर्वाद

देहरादून 03 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नालापानी में स्थित केकेएम हैंडविग सोसायटी(कृपाओं की माता) कुष्ट आश्रम पहुंचे, जहाँ पहुँच कर एसएसपी देहरादून द्वारा आश्रम में रहने वाले 48 परिवारजनों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना, इस दौरान एसएसपी द्वारा आश्रम में रहने वाले सभी परिवारजनों को कम्बल वितरित किये गये,साथ ही थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित आश्रमों में समय-समय पर जाकर उनमें निवासरत व्यक्तियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओ का समाधान करें। आश्रम में निवासरत सभी महिलाओं व पुरूषों द्वारा एसएसपी देहरादून से मिले स्नेह के लिए उनके सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया।