भाजपा विधायक ने दिया वन मंत्री आवास पर धरना

0
400

देहरादून। मंगलवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वरलाल अपनी ही सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए है। पुरोला विधानसभा में कुछ समय से नए नियमों के कारण पर्यटकों को हो रही असुविधा से स्थानीय टूरिस्ट गाइड और होटल, तथा होम स्टे संचालक पिछले कुछ दिनों से सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है। आज विधायक दुर्गेश्वरलाल विवाद का समाधान करने सुबह ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से संवाद को पहुंचे लेकिन असफल वार्ता के पश्चात दुर्गेश्वरलाल आवास के बाहर धरने पर बैठ गए है।