धर्म-कर्म

धराली आपदा के बाद गंगोत्री धाम में छाया सन्नाटा

उत्तरकाशी।धराली-हर्षिल आपदा के बाद गंगोत्री धाम में पूरी तरह सन्नाटा छा गया है। जहां खूब रौनक यात्रा सीजन के दौरान देखी जाती है, लेकिन इस समय सब दुकान बंद हो गई हैं और पूरी तरह से आपदा का ग्रहण गंगोत्री धाम में लग गया है और लोग अपनी दुकानों को छोड़ निचले क्षेत्र की तरफ रुख कर गए हैं।
धराली में राहत बचाव का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को अबतक 12 बजे तक कुल 175 लोगों धराली हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड पर पहुंचाए जा चुके हैं। चिनुक और एमआई-17 के माध्यम से राहत बचाव अभियान जारी है। चिन्यालीसौड़ में आज 12 बजे तक कुल 107 लोगों को रेस्क्यू करके लाए जा चुके हैं। जहां उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई है। प्रशासन द्वारा सभी को उनके गंतव्य पर भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button