भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लोकसभा चुनाव पर चर्चा

0
2316

काशीपुर 29 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक काशीपुर में आयोजित हुई,बैठक में वर्तमान कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गाया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में संगठन को अधिक सक्रिय होकर पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना होगा। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने संगठनात्मक जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सह प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक ने प्रतिभाग किया । बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर पर आयोजित सुशासन दिवस, 26 दिसंबर के वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के साथ विस्तारक योजना एवं मोर्चों की गतिविधियों और कार्ययोजना को लेकर समीक्षा की गई । इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठनात्मक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई । बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, महिला मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री दीपती रावत, स्वराज विद्वान,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, खिलेन्द्र चौधरी, आदित्य कोठारी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, आदित्य चौहान, आशा नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, राकेश नैनवाल,चन्दन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, प्रताप बिष्ट, विवेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।