खेल महाकुंभ जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए ने जीता खिताब

0
602

देहरादून 16 दिसंबर । 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक संपन्न राज्य सरकार, उत्तराखंड द्वारा संचालित *खेल महाकुंभ जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता* में अंडर-17 बालिका वर्ग का निर्णायक मुकाबला पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए ने 4-2 के अंतर से जीतकर गोल्ड मैडल,प्रशस्ति पत्र के साथ साथ ₹11,200/-कैश प्राइज भी प्राप्त किया।
प्राचार्य माम चन्द के कुशल नेतृत्व तथा खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के उचित मार्गदर्शन में तैयार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए की टीम ने जी.एस.एफ. के विरुद्ध मैच में शुरुआत से ही पर पकड बनाए रखी तथा खिलाड़ी तेजस्वी पंवार, प्रिया नेगी एवं इशिका ने पैनल्टी में गोल करके विद्यालय को जीत दिलवाई।
विद्यालय की ओर से प्रतिभागी खिलाड़ी अर्चना दानू, अंशिका मिश्रा, महक, तेजस्वी पंवार, प्रियांशी रतूड़ी, प्रिया नेगी, योगिता कन्याल, इशिका, ईशा रावत, अदिति पंवार, अंजलि पंवार, अंजलि रावत, मीनाक्षी नेगी, कल्पना बिष्ट ने टीम भावना एवं आपसी समन्वय से प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।
निर्णायकों ने खेल महाकुंभ राज्य स्तर के लिए विद्यालय की खिलाड़ियों- अर्चना दानू, प्रिया नेगी,अदिति पंवार महक और अंशिका मिश्रा का चयन किया।
खिलाड़ियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि का श्रेय खेल शिक्षक श्री जय कंवर, खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के अथक प्रयासों तथा खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास एवं परिश्रम को जाता है।
प्राचार्य माम चन्द,उप प्राचार्य रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं शिक्षकों ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।