देहरादून 06दिसंबर (संवाददाता)। महाकाल के भक्त समाजिक संस्था की ओर से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कम्बल गर्म टोपी वितरण किए। संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने आमजन से जरूरतमंदों के सहयोग करने की अपील की एवं निर्णय किया कि सर्दी में रोजाना ऐसे स्थल जहाँ गरीब जरूरतमंद को गर्म कम्बल या गर्म वस्त्रों की जरूरत हो दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए ताकि अधिक से अधिक
मदद की जा सके रेलवे स्टेशन, आई एस बी टी स्थित सड़क किनारे रह रहे मजदुरी मेहनत कर अपना लालन पालन कर रहे परंतु धन के अभाव में ठंड में गर्म कपड़ों से वंचित जरूरतमंद लोगों गर्म वस्त्र वितरित किए गए. करीब 50 लोगों को ठंड से राहत देने का काम किया गया। जिसमें बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल हैं इस मौके पर संस्था ने प्रमुख स्थानों पर अलाव हेतु भी प्रशासन से प्रबंध करने की अपील की ओर ज्ञापन प्रेषित किया संस्था द्वारा लगातार रचनात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हें निर्धनों की सेवा में संस्था के सदस्यों का योगदान लगातार मिल रहा हें पर्यावरण को लेकर भी संस्था विभिन्न माध्यमों से जागरुकता अभियान चला रहीं हें इस पुण्य कार्य में संस्था के संरक्षक के एम अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन, दीपक जेठी, गुरप्रीत छाबरा, एकाश गर्ग ,आलोक अग्रवाल शामिल रहे!