नैनीताल 04 दिसंबर। बीती रात्रि तेज हवाओं के साथ 11 बजे से लेकर सोमवार को दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई। वर्षा के चलते तापमान में गिरावट आई है जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते लोगों को गर्म कपड़ों व आग का साहरा लेना पड़ा।
मालूम हो की बीते कई दिनों से नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना था मौसम सुहावना होने से लोगों द्वारा चटक धूप का आनंद ले रहें थे। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा व बर्फवारी की आशंका जताई हुई थी। नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक अपने ठंड के चलते अपने होटलो में कैद रहें। ठंड से बचने के लिए जहाँ एक तरफ हीटर अलाव का सहारा लिया जा रहा है, वहीं मल्लीताल भोटिया पड़ाव ,तिब्बतन व पालिका बजार से गर्म कपड़ो की खरीदी की जा रही है। इसके अलावा नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों ने नैनी झील में नौकाविहार का आनंद उठाया। नैनीताल के आस पास के पर्यटक स्थलो पर भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही।मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब होने संभावना जताई गई है।