देर रात टिबड़ी क्षेत्र में आ धमका हाथी, खौफजदा लोग

0
243

हरिद्वार 29 नवंबर । राजाजी नेशनल पार्क से जंगली जानवरों की आबादी वाले क्षेत्रों में आवाजाही लगातार जारी है। देर रात हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र राजाजी पार्क के जंगल से निकलकर एक हाथी अचानक टिबड़ी की सड़कों पर आ गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने हरिद्वार वन प्रभाग को दी। जिसके बाद हरिद्वार वानप्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक हाथी राजाजी नेशनल पार्क से टिबड़ी क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को 15 से 20 मिनट के अंदर जंगल की ओर वापस भेजा। हरिद्वार के कुछ रिहायशी क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी देखी जाती रहती है। शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायसी क्षेत्रों में आ जाते हैं। उन्होंने लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को खुले में ना फेंकने की अपील की है। साथ ही उन्होंने रात के समय सचेत रहने को कहा।