संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला युवक का शव

0
394

हल्द्वानी 25 नवंबर। हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव नहर से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शुक्रवार शाम से गायब था। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लालकुंआ क्षेत्र में मोठाहल्दू के धनपुर और जयपुर सीमा के बीच स्थित जमरानी नहर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी जयुपर खीमा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था और शुक्रवार शाम से लापता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।