भैंस चुराने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
309

हरिद्वार 21 नवंबर । रात में घरों की रेकी कर भैंस चुराने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन व हजारों की नगदी भी बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 18 नवम्बर को चरण सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम मुण्डाखेडा द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर देकर बताया गया था कि 11 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी एक भैंस व एक कटडा तथा भाई अजब सिहं की एक भैंस चोरी कर ली गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश मेें जुटी पुलिस टीमों द्वार जब क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें एक संदिग्ध पिकअप वाहन रात में पशुओं को ले जाता दिखायी दिया। जिस पर पुलिस ने उस वाहन की तलाश शुरू कर दी। जिसे पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तीन आरोपियों व हजारों की नगदी सहित हुसैनपुर स्थित प्राथमिक विघालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पास पकड लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम नासिर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ हाल निवास आबिद का मकान तेली वाला थाना गंगनहर रुड़की, वसीम पुत्र जाकिर निवासी रसुलपुर आवाद थाना अफजलगढ जिला बिजनौर व गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुंडाला थाना कोतवाली शहर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि 11 नवम्बर की रात हम तीनों ने मिलकर इसी पिकअप से लक्सर क्षेत्र में तीन भैंस चोरी की गयी थी। जिनको हमने सहारनपुर में किसी दलाल को 40 हजार रुपये में बेच दिया है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।