दिवाली की रात गैस सिलेडंर पटने से रैस्टो रेंट में भारी नुकसान

0
212

देहरादून। बड़ी दिवाली की रात दस बजे त्यागी रोड पर एक बंद रेस्टोरेंट में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। इस अग्निकाड मंे किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नही ह।ै
मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की रात करीब दस बजे शहर के बीचों-बीच स्थित त्यागी रोड पर लोग अपने-अपने घरों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। अचानक जबरदस्त धमाका हुआ और तुरंत बिजली चली गई। क्षेत्र के लोगों को लगा कि कहीं ट्रांसफार्मर में आग लगी है। लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि त्यागी रोड स्थित पंवार रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है। मौके पर मिशन न्याय’ की टीम ने देखा कि रेस्टोरेंट में जबरदस्त आग लगी हुई थी और दुकान का शटर तोड़कर गैस सिलेंडर का एक बड़ा हिस्सा सड़क पार करके सामने स्थित एक होटल के शीशे के दरवाजों को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया था। पंवार रेस्टोरेंट के ऊपर फर्स्ट फ्लोर की एक दुकान में भी बाहर की तरफ आग लगी थी और बिजली की तारों ने भी आग पकड़ ली थी। तब तक आसपास के लोगों की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी। कुछ ही मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फर्नीचर, राशन और फ्रिज आदि सभी कुछ राख हो चुका था। इसके अलावा जिस होटल में गैस सिलेंडर फटने के बाद उसका एक हिस्सा घुसा, वहां पर भी काफी नुकसान हुआ। शीशे के मोटे दरवाजे चकनाचूर हो चुके थे। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना था कि आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है।