देहरादून 21अक्टूबर। 10 अक्टूबर से देहरादून उत्तराखंड में आयोजित हो रही दस दिवसीय स्पोर्ट्स फाॅर ऑल (एस एफ ए )चैंपियनशिप में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की टीमों ने अंडर- 16 बालिका वर्ग, अंडर -18 बालिका वर्ग, अंडर -16 बालक वर्ग एवं अंडर -18 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उपर्युक्त चारों वर्गों में हुए निर्णायक मुकाबलों में पीएम श्री केवि आईएमए ने एकतरफ़ा जीत हासिल कर फुटबॉल जगत में सर्वश्रेष्ठ टीमों का खिताब हासिल किया । एसएफए ने विद्यालय को *बेस्ट स्कूल इन फुटबॉल* ट्राॅफी से सम्मानित किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द के कुशल नेतृत्व में खेल शिक्षक श्री जय कंवर तथा खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने निरंतर कठिन अभ्यास करते हुए श्रेष्ठता प्राप्त की है।
इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में फुटबॉल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं की अथक साधना तथा खिलाड़ियों की लगन एवं परिश्रम का सुखद परिणाम है।
अंडर -16 बालिका वर्ग में हिम ज्योति स्कूल से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी ने 2-0 से जीता।
अंडर – 18 बालिका वर्ग में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आई एम ए ने आचार्यकुलम स्कूल ऋषिकेश को 5-0 से हराया।
अंडर- 18 बालक वर्ग में कुल 42 टीमों में पीएम श्री केवि आईएमए ने फाइनल में संत कबीर स्कूल को 3-0 से मात दी।
अंडर -16 बालक वर्ग में कुल 36 टीमों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए ने फाइनल मैच एन डी एस ऋषिकेश को 3-0 से मात देकर निर्णायक मुकाबला जीता ।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्राचार्य श्री माम चन्द , उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा, पीयूष निगम, सृष्टि लूथरा व सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ सुकृति रैवानी, उपायुक्त, केवि संगठन देहरादून संभाग, के .वि.सं. देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त श्री ललित मोहन बिष्ट, श्रीमती स्वाति अग्रवाल, श्री सुरजीत सिंह जी ने प्राचार्य श्री माम चन्द जी के नेतृत्व की भूरि – भूरि प्रशंसा की । उन्होंने शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएँ दीं।
इस गौरवपूर्ण सफलता पर के.वि.भारतीय सैन्य अकादमी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस के सिंह एवं नामित अध्यक्ष ले. कर्नल गीता मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।