जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

0
193

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 0-6 माह के बच्चों की लंबाई वजन फीडिंग कम होने पर सूची बनाकर फीडिंग बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही बच्चों का आधार बनाने हेतु भी निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सहयोग ऐप के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति देखने एवं प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कायाकल्प के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जीपीडीपी में शामिल करने के निर्देश दिए। वहीं संबंधित को पोषण ट्रैक्टर पर निरंतर प्रशिक्षण कराने एवं कन्या सुमंगला योजना हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ऑनलाइन विशेष अभिमुखीकरण कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष पुष्टाहार समय से वितरण हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने CBE गतिविधियों के दौरान अभिभावकों को टीकाकरण हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने सम्भव अभियान में चिन्हित सैम बच्चों की जांच आवश्यक दवाइंया ओर उनका अच्छे से फॉलोअप करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी आंगन‌वाडी कार्यकत्री को वीएचएसएनडी सत्र पर सभी मेजरिंग डिवाईस लेकर जाने के निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका उपस्थित रही।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।