देहरादून 18 अक्टूबर । श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा रावण बाणासुर संवाद, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद के साथ ही जनकपुर में सीता का राम से विवाह संपन्न हुआ। दर्शकों की भारी भीड़ और तालियों की गड़गड़ाहट में राम सीता विवाह की लीला मंचन दृश्य देखते ही बनता था। कमेटी के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि आज की लीला महोत्सव में समाजसेवी डॉ सुनील अग्रवाल, डाक्टर इन्द्रा अग्रवाल, पार्षद विशाल कुमार, आर०के० सिंघल, विशाल कुल्हान का मंच पर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने चौपाई, रागिनी ,गीत संगीत तथा मनोहारी संवादो के सीथ प्रस्तुत लीला मंचन की भूरी भूरी सराहना की। कमेटी के संरक्षक विजय कुमार जैन, जय भगवान साहू, उपप्रधान राजकुमार गोयल ,संजीव कुमार गर्ग, भारत भूषण गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, मंत्री अजय गोयल, निर्देशक शिवदत्त तथा चरण सिंह,आडिटर ब्रह्म प्रकाश वेदवाल,वेद प्रकाश साहू आदि ने इस वर्ष श्री राम सीता विवाह के अवसर पर सभी दर्शकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था पर हर्ष प्रकट किया।
कल गुरुवार को राजपुर के मंच पर राम राज्य की घोषणा के बाद कैकेई के दबाव में राम को चौदह वर्ष का वनवास लीला का मंचन किया जायेगा।