अवैध पशु मांस के साथ चार गिरफ्तार

0
365

06 जीवित पशुओ को मौके से किया बरामद

देहरादून। राजधानी में कुछ स्थानो पर अवैध रुप से पशु मांस बेचे जाने की सूचना पर टीम गठन कर कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापे मारी की कार्यवाही करते हुये 200 किलो कटे हुये पशु मांस व 06 जीवित पशुओं को बरामद किया गया। मौके से अवैध पशु कटान में लगें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से माँस काटने हेतु प्रयुक्त औजार बरामद किये गये ।
गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पकड़ा गया पशु मास आवेश कुरैशी तथा सुल्तान नाम के व्यक्ति का है तथा उनके कहने पर ही हम चारो के द्वारा पिछले एक हफ्ते से यहाँ पर अवैध पशु कटान का कार्य किया जा रहा है। आवेश तथा सुल्तान द्वारा अपने पास पशु कटान का लाईसेन्स होना बताया गया था तथा अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम काँलोनी ने काम के लिए उन्हे दुकान किराए पर दी थी। पकडे गये चारों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 429 भादवि,धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम तथा धारा 4ध्25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से बरामद 06 जीवित पशुओ को सरकारी कांजी हाउस भिजवाया गया तथा बरामद कटे हुये मांस में से परीक्षण हेतु नमूना मांस लेकर शेष मांस को विधि अनुसार नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।