उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डएक्सिडेंट

रामलीला देखने जा रहे बुलेट सवार व बाइक रेहड़ा की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत एक गंभीर घायल

कैराना। अर्द्ध रात्रि में रामलीला देखने जा रहे बुलेट सवार दो युवकों का कांधला रोड़ स्थित ऊंचागांव बिजली घर के निकट बुलेट व बाइक रेहड़ा की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय सागर कश्यप की अस्पताल में मौत हो गई व 27 वर्षीय युवक शुभम मौहल्ला गुम्बद गंभीर रूप से घायल होने पर पहले मुज़फ्फ़रनगर फिर मेरठ व बाद में रोहतक रेफर कर दिया गया। दूसरे बाइक रेहड़ा सवार तीन युवक जाहनपुरा निवासी व एक मेहमान गढ़ी बेसक सहित चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।

Related Articles

Back to top button