आमने-सामने की भिड़ंत में गंभीर दूसरे बाइक सवार की भी हुई मौत, कैराना में दो युवकों की मौत पर छाया मातम

0
434

कैराना। गत रात्रि में बुलेट सवार दो युवकों की बाइक रेहड़ा से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। जिसमें 17 वर्षीय युवक सागर कश्यप व मौहल्ला गुम्बद निवासी 27 वर्षीय शुभम सिंघल पीरजी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।दोनों बाइक सवारों को सीएचसी कांधला ले जाया गया, किन्तु गंभीर स्थिति देखते हुए मुज़फ्फ़रनगर के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने सागर कश्यप को मृत घोषित कर दिया था। शुभम सिंघल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया किन्तु बिगड़ती हालत को देखते मेरठ से भी रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया किन्तु रोहतक में भी शुभम सिंघल को संभाला नहीं जा सका और डाक्टरों ने शुभम सिंघल को भी मृत घोषित कर दिया। जहां एक ओर सागर कश्यप के परिजन बिना पोस्टमार्टम करायें शव को कैराना ले आये थे और गमगीन माहौल में परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। सागर कश्यप के दाह-संस्कार के कुछ देर बाद ही शुभम सिंघल की भी मौत की खबर आ गई। परिजनों में दु:ख से चित्कार मची हुई है, सभी परिचितों व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। अंतिम संस्कार अभी सायं 6 बजे जमना पुल पर होगा।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।