सड़क दुर्घटना में गुलदार के शावक की मौत

0
418

पौड़ी। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार के शावक की मौत हो गयी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में बदरीनाथ हाईवे पर एसएसबी के सीटीसी के सामने एक वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई। पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम शावक के शव को कब्जे में लेकर नागदेव रेंज पौड़ी ले गई।
कोतवाल श्रीनगर विनोद गुसांई ने बताया अज्ञात वाहन की चपेट में शावक के आने पर रात में ही वन विभाग को तत्काल सूचना दे दी गई थी। आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन के विषय में कुछ पता नही चल पाया है।