रामलीला देखने जा रहे बुलेट सवार व बाइक रेहड़ा की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत एक गंभीर घायल

0
294

कैराना। अर्द्ध रात्रि में रामलीला देखने जा रहे बुलेट सवार दो युवकों का कांधला रोड़ स्थित ऊंचागांव बिजली घर के निकट बुलेट व बाइक रेहड़ा की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय सागर कश्यप की अस्पताल में मौत हो गई व 27 वर्षीय युवक शुभम मौहल्ला गुम्बद गंभीर रूप से घायल होने पर पहले मुज़फ्फ़रनगर फिर मेरठ व बाद में रोहतक रेफर कर दिया गया। दूसरे बाइक रेहड़ा सवार तीन युवक जाहनपुरा निवासी व एक मेहमान गढ़ी बेसक सहित चार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।