फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरी-केदार के दर्शन

0
381

देहरादून। बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने प्रातः वे भगवान केदारनाथ के दर्शनो के लिए पहंुची। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आर्शिवाद लिया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व रानी मुखर्जी शुक्रवार की सुबह केदारनाथ धाम पहुंची। जहंा उन्होने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया तथा भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।