शामली, कैराना। कैराना में आज श्रीरामलीला महोत्सव शुरू होने के दुसरे रोज बहुप्रतीक्षित काल निकलता है जो कैराना नगर की छोटी बड़ी गलियों में दौड़ लगाता है हजारों की भीड़ ना हिन्दू ना मुस्लिम बस आनन्द व रोमांचित कर देने वाला समय चारों दिशाओं में आ लिया आ लिया का रोमांचक शोर युवाओं के पीछे लकड़ी की तलवार से मारता व भागता काल। ज्ञात रहें कि पुरे भारत में काल केवल ओर केवल कैराना नगर में ही निकलता है। हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक ये काल पुरे नगर में रोमांच भर देता है। महिलाएं छतों पर खड़ी होकर रोमांचक नजारे का आनन्द उठाती हैं। काल अपनी तलवार से चाहे हिन्दू हो या मुसलमान किसी को भी मारता है कोई बुरा नहीं मानता बल्कि मार को प्रसाद रूप में ग्रहण करने के लिए काल को मारने के लिए उकसाया जाता है। पुरे समय रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व पुलिस व्यवस्था मौजूद रहती हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।