रोजगार परक कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ।

0
302

टिहरी 03 अक्टूबर । नई शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगार कौशल को बढ़ाने हेतु धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में 6 दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम महिंद्रा प्राइड क्लासेस नंदी फाउंडेशन द्वारा द्वितीय एवं अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo आर के उभान एवं महिंद्रा प्राइड की मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेनू शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार के अवसरों में वृद्धि हेतु सॉफ्ट स्किल एवं जीवन कौशल के साथ ही समय प्रबंधन एवं क्रिटिकल थिंकिंग की वर्तमान चुनौती पूर्ण वातावरण में सतत आवश्यकता है। मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा ने छात्राएं हेतु नंदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी।
प्रशिक्षण संयोजक डॉo संजय महर ने विस्तार से क्षमता संवर्धन एवं पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। करियर काउंसलिंग के कोआर्डिनेटर डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने हार्ड स्किल्स एवं सॉफ्ट स्किल्स एवं करियर हेतु कौशल विकास की मेहता पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर डॉ हिमांशु जोशी, विशाल त्यागी, अजय पुंडीर शिशुपाल निकिता ऋषिका मौजूद रहे।