अपराधउत्तराखण्ड

घर पर फहराया ब्रिटेन का झंडा, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां।

उधमसिंहनगर 02 अक्टूबर । ब्रिटेन का झंडा घर पर फहराने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने पुलभटृा थाने पहुंच कर जानकारी लेने के साथ ही बरी गांव जाकर भी छानबीन की है। खुफिया एजेंसियां इंटरनेट मीडिया खाता खंगालने के साथ ही विदेशी लिंक और ट्रांजेक्शन की जांच में जुट गई हैं। किसी तरह का कनेक्शन सामने आने पर जांच का दायरा बढ़ने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को बरी गांव में गुरुद्वारे के सामने रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया। वहां से गुजरने वालों ने इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान जता विरोध किया। सूचना मिलने पर बरा चैकी प्रभारी पंकज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा परमजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 268, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले पूछताछ की गयी जिसे देर शाम नियमानुसार नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। रविवार को खुफिया विभाग की टीम ने पुलभटृा थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उसके बाद टीम बरी गांव गई उन्होंने वहां जाकर जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जानकारी ली जा रही है। झंडा फहराने के पीछे किसी विदेशी कनेक्शन की संभावनाओं की भी जांच की जा रही है। साथ ही इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगालने शुरू कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button