कैराना में श्री राधा अष्टमी कार्यक्रम आयोजित, मंत्र-मुग्ध होकर गीतों पर जम कर झूमें नर नारी

0
150

कैराना, शामली। कैराना में श्री राधा कृष्णा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री राधेअष्टमी कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में बाहर से पधारे कलाकारों के मधुर व मंत्र मुग्ध भजनों पर कार्यक्रम में उपस्थित नर नारी जम कर झूमें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।