अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज करेगा भव्य आयोजन।

0
488

देहरादून 01 अक्टूबर । अग्रवाल समाज की आम सभा आज अग्रवाल भवन गांधी रोड में संपन्न हुई जिसमें आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों के विषय में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।महाराजा अग्रसेन जयंती दो दिन मनाई जाएगी।
अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती 2 दिन मनाई जाएगी जिसमें 15 अक्टूबर प्रथम नवरात्र तिथि जो महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव दिवस है उस दिन समस्त अग्र बंधु दोपहर 2 बजे अग्रवाल भवन, अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड में एकत्र होकर महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करेंगे साथ ही मिष्ठान वितरण कार्यक्रम होगा।
अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जयंती को इस वर्ष संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा और उनके दिखाए हुए रास्तों पर चलने का प्रयास करेगा ।महाराजा अग्रसेन जी की प्रचलित रीत गांव में आने वालों को ₹1 प्रत्येक घर से, और एक ईट प्रत्येक घर से भेंट करने की प्रथा पर भी चलने का प्रयास करेगा इसका अर्थ होता था कि जब भी कोई नया व्यक्ति गांव में आता है तो एक-एक रुपए से एकत्र धनराशि से वह अपना व्यापार कर सकता है और एक-एक ईंट से अपना घर बनाने में मदद मिल जाती है।
जिला मंत्री फतेहचंद गर्ग और संजय कुमार गर्ग दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2023 रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम अग्रवाल भवन अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड देहरादून में भव्य रूप में मनाया जाएगा जिसमें मथुरा वृंदावन के कलाकारों की टीम सायं 4 बजे से रात्रि तक एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक और महाराजा अग्रसेन जी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसके लिए जोरदार तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है
महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर घोषित हो सार्वजनिक अवकाश।
सभा में सभी अग्रबंधुओ ने उत्तराखंड सरकार से महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर निबंधित अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की उन्होंने कहा कि वर्षों से यह मांग चली आ रही है लेकिन कोई भी सरकार इस पर सुनवाई नहीं कर रही है कहते हैं महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के सबसे बड़े नायक थे यदि सरकार चाहे तो इस दिन को समाजवाद दिवस के रूप में भी घोषित कर रचनात्मक कार्यक्रम घोषित कर सकती है इसके लिए महाराजा अग्रसेन जयंती से पूर्व एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से भेंट कर प्रतिवेदन के माध्यम से भी अपनी बात रखेगा।
जल्द होगा महाराजा अग्रसेन जी मंदिर निर्माण
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के जनपद देहरादून में शीघ्र ही महाराजा अग्रसेन जी के भव्य मंदिर का निर्माण अग्रवाल धाम की तर्ज पर करवाया जाएगा इसके लिए जोर-शोर से जमीन की तलाश की जा रही है इसके पश्चात अगले चरण में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर अस्पताल हुआ स्कूल भी होगा।
आगामी चुनाव में 40% अग्रवाल समाज को मिले भागीदारी।
सभी अग्र बंधुओं ने समस्त राजनीतिक पार्टियों से पूरे जोर से आगामी चुनाव में अग्रवाल समाज को 40% भागीदारी देने की जोरदार मांग की उसके लिए शीघ्र ही अग्रवाल समाज समस्त राजनीतिक पार्टियों के मुखियाओं से मिलने का कार्यक्रम बना रहा है
आज बैठक में अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,चंद्रगुप्त विक्रम, फतेहचंद्र गर्ग, संजय कुमार गर्ग सतीश कंसल, हरीश मित्तल, अमित गोयल,कपिल गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, विपिन नागलिया, एडवोकेट विजय गुप्ता, आरसी गर्ग, सुरेश गुप्ता,आनंद गर्ग, सुनील अग्रवाल, अमित गोयल, एसपी गोयल, अमित गोयल, अनामिका जिंदल, ममतारानी अग्रवाल, रानी अग्रवाल,मोनिका, राखी अग्रवाल, आभा अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, अजय गोयल, विक्की गोयल, नवीन गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता उपस्थित रहे