तीरथ कर लो पुण्य कमा लो “धार्मिक तीर्थयात्रा” का भव्य आयोजन ।

0
501

देहरादून 23 सितंबर ।श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में पर्युषण पर्व पर संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जैन मिलन सुभाष नगर शाखा द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सर्व प्रथम महावीर प्रार्तनकी गई ।इसके बाद धार्मिक कार्यक्रम तीरथ कर लो पुण्य कमा लो “धार्मिक तीर्थयात्रा” का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन आयुषी जैन द्वारा बहुत सुंदर तरीके से किया गया। संस्था के अध्यक्ष वीर गोपाल सिंघल द्वारा कार्यक्रम का कुशल निर्देशन किया गया।शाखा के मंत्री वीर फकीर चंद जैन ने सभी का सम्मान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।संस्था के सांस्कृतिक संयोजक वीर अनिल कुमार जैन,पर्ल हाउस क्लेमेंटाउन परिवार के सौजन्य से तीर्थ यात्रियों की फर्स्ट एवं सेकेंड विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए, संस्था की ओर से वीर अनिल कुमार जैन का पुरस्कार के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वीर वीरांगनाओं तथा विशेष रूप से बिटिया आयुषी जैन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक वीर एस के जैन,वीर सुनील जैन,अभय जैन,अनिल जैन,मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन,दीपक जैन,प्रमोद जैन,वीरांगना पिंकी,पूनम,रीना सीमा,रेखा,सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।