गदरपुर ब्लॉक के चहुॅमुखी विकास हेतु चिन्तन शिविर का आयोजन ।

0
187

रूद्रपुर 21 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत चयनित गदरपुर ब्लॉक के चहुॅमुखी विकास हेतु चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने नीति आयोग द्वारा चिन्हित 39 सूचकों पर ब्लॉक की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रत्येक सूचक में रेटिंग सुधार हेतु विस्तार से चिन्तन किया गया और सभी से सुझाव लिए गए।
सीडीओ ने बताया कि संकल्प सप्ताह का 30 सितंबर को शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने हेतु दो जनपद स्तरीय तथा दो ब्लॉक स्तरीय नामित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक के अन्तर्गत विकास खण्ड गदरपुर में 3 अक्टूबर को ’’संपूर्ण स्वास्थ्य-एक संकल्प’’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। सुपोषित परिवार के तहत 4 अक्टूबर को सुपोषण मेला का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेंगी। 6 अक्टूबर को कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 7 अक्टूबर को शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 8 अक्टूबर को समृद्धि दिवस का आयोजन किया जायेगा। 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह समावेश सम्मेलन का आयोजन होगा।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं जनता से अपील करते हुए कहा कि जागरूक होकर सभी कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भी सुझाव लिए। शिविर का संचालन आशीष भटनागर द्वारा किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, एडीपीआरओ महेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।