पांच लाख के माल के बदले तीन रु की पेमेंट

0
127

बुलन्दशहर। सोलर नेक्सस एनर्जी कंपनी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी, 12वीं पास एक साइबर अपराधी गिरफ्तार।

 

कंपनी की वेबसाइट के डाटा को हैक कर दिया ठगी की वारदातों को अंजाम।

 

साइबर जालसाज लाखों का सामान मंगाकर एक रुपया करते थे पेमेंट।

 

तीन बार में लाखों रुपये का माल मंगाकर महज तीन रुपये किया पेमेंट।

 

साइबर अपराधी हर एक डिलीवरी ऑर्डर के बदले कम्पनी को महज एक रुपया करता था ऑनलाइन पेमेंट।

 

कम्पनी की फाइनल पेमेंट शीट के बनने में लगता था एक सप्ताह का समय, इसी का उठाया साइबर ठगों ने लाभ।

 

पुलिस ने दो ट्यूबलर बैटरी, सोलर पीसीयू, और दो सोलर एसी किये बरामद।

 

बुलन्दशहर की ककोड़ पुलिस, साइबर व स्वाट टीम को मिली सफलता।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।