सीएचसी पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ

0
161

कैराना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 47 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित नगर क्षेत्र की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग चार दर्जन से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्साधीक्षक कैराना शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 47 रागियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों जैसे बुखार, खांसी, चिकनगुनिया, डेंगू जैसे रोगों के लक्षणों को लेकर जागरूक भी किया गया।

रिर्पोट: सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।