हल्द्वानी। मंडी चैकी व भोटिया पड़ाव पुलिस ने दो शराब तस्करों को पदकर न्यायालय में पेश किया है जिनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। भोटिया पड़ाव चैकी प्रभारी कुमकुम धानिक अपने दलबल के साथ तिकोनिया चैराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी इतने में ही एक स्कूटी से एक युवक आ रहा था तभी पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया पुलिस को देखकर स्कूटी चालक ने स्कूटी की गति बढ़ा दी पुलिस ने पीछा करते हुए उसे धर दबोचा और उसकी तलाशी ली उसके पास से 65 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए तस्कर ने अपना नाम दीपक चंद्र आर्य निवासी नई बस्ती काठगोदाम बताएं। उधर मंडी चैकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज मंडी बाईपास पर गश्त कर रहे थे। अभी एक युवक दीवार की आड़ में देसी शराब बेच रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसके पास से 52 पव्वे बरामद हुए। तस्कर ने अपना फहीम निवासी इंदिरा नगर बताया पुलिस ने दोनों तस्करों को कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।