रुद्रपुर। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं क्षेत्र नीलेश आनंद भरणे का पुलिस मुख्यालय स्थानांतरण होने पर एसएसपी कार्यालय रूद्रपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आईजी के यहां पहुंचने पर एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने स्वागत किया। इसके बाद एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने आईजी का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह सम्मानित किया। इस मौके पर आईजी ने कहा कि अधीनस्थों के सहयोग से ही कठिन से कठिन कार्य आसानी से हल हो जाता है। आपसी तालमेल बना कर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारी व कर्मियों को उनके कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों में सहयोग देने के लिए आभार जताया। साथ ही ईमानदारी व निष्ठा से ड्यूटी करने की बात कही।
इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ सिटी अनुषा बडोला,सीओ खटीमा वीर सिंह, इंस्पेक्टर रुद्रपुर कोतवाली विक्रम राठौर, निरीक्षक ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, पेशकार निरीक्षक सलाउद्दीन,पीआरओ इंस्पेक्टर भारत सिंह, पुलिस संचार विभाग के एसएचओ परविंदर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।