हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल द्वारा आज सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में हो रही अनियमितताओं पर सीएमएस का घेराव किया। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों के द्वारा 2 बजे के बाद लाइन में लगे मरीजों को छोडकर घर चले जाते है और अस्पताल परिसर में उनका असिस्टेंट डॉ. साहब के क्लिनिक के विजिटिंग कार्ड बाटते है जिस पर व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया। जिसपर दूरभाष पर सी एम एस महोदया ने उक्त डाक्टर साहब से बात की तो उन्होंने कहा कि में उस दिन बीमार था जबकि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष जी ने साम के समय उन्हीं के क्लिनिक में अपना उपचार कराया। जिसका पर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा देने को कहा गया है व्यापार मंडल की टीम ने इसका कड़ा विरोध करते हुए उक्त डॉ के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए कहा।जिस पर सी एम एस महोदया ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।व्यापारियों ने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष जी के साथ जब इस तरह की घटना हो गयी तो आम लोंगो के साथ क्या नहीं होता होगा। प्रदर्शन में जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट ,प्रदेश मंत्री शांति जीना, जिला महामंत्री उर्वशी बोरा, महानगर संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, ज्योति मेहता ,महानगर सचिव गीता कांडपाल, गीता बिष्ट,मंजू पाठक नीरज गुप्ता, संदीप गुप्ता, गिरधारी पांडे, ग्रामीण प्रभारी पवन जोशी, अतुल प्रताप सिंह,कौशलेंद्र भट्ट सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।