दो बाइक चोर गिरफ्तार,चोरी की छ बाइक बरामद।

0
307

चम्पावत। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चुरायी गयी बाइक को उपयोग में लाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी 6 बाइक भी बरामद की गयी है। आरोपी चुरायी गयी बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना टनकपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ बाइक चोर चुरायी गयी बाइक सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को शारदा बैराज रोड मस्जिद तिराहे के पास दो बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। दोनो बाइकों पर लगी नम्बर प्लेट की जब ई चालान मशीन से जांच की गयी तो पता चला कि एक बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट वैगनार कार की है तो दूसरे की दूसरी बाइक की है। इस पर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होने उक्त दोनो बाइकें चोरी का होना कबूल करते हुए अपना नाम मोण् आसिफ असंारी पुत्र अलीम अंसारी व अमन कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी टनकपुर बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी अन्य चार बाइक भी बरामद की है। आरोपियोंं के अनुसार वह इन सभी बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।