देहरादून। रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। यहीं उसकी आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई। युवती आर्मी अधिकारी पर शादी का दबाव बना रही थी और देहरादून पहुंच गई। युवती को रास्ते से हटाने के लिए आरोपित उसे घुमाने के लिए थानों रोड पर ले गया जहां उसने युवती की हत्या की ओर शव सड़क किनारे फेंक दिया। बता दें कि देहरादून के थानों मार्ग के पास रविवार सुबह एक युवती का शव मिला था। युवती की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार युवती नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में गहरी पड़ताल कर रही है।