गंगोह (संवाददाता डा०राकेश गर्ग)। नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 406 की जांच कर 196 लाभार्थियों का चयन कर 106 को मोतिया बिन्द आपरेशन के लिए ऋषिकेश रवाना किया गया।
लाला किशनचंद पदमावती धर्मार्थ नेत्र सेवा समिति के सौजन्य से धर्मशाला ला. दुर्गादास मोहडिया में आयोजित शिविर में निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश से डा. शशि शेखर, डा. वंशराज, संजय बर्तवाल, मुकेश डमोला व बबलू कुमार की टीम ने नेत्रों की जांच व चिकित्सा की। आयोजक योगेन्द्र गर्ग व हर्ष गर्ग को योगेश गर्ग, आदेश गर्ग, इंजी. मनोज गर्ग, संजय, हर्ष गर्ग, अभिनव, अभय, डा. महेश गर्ग, प्रदीप खन्ना आदि का सहयोग मिला। आपरेशन लाभार्थियों को लाने ले जाने, भोजन, जलपान व आपरेशन, दवाईयों तक का सभी खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जायेगा।
रिर्पोट : गंगोह से डा० राकेश गर्ग के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।