तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

0
329

शामली। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा भेजी गई 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भी बडी संख्या में लोग प्रदर्शनी में पहुंचे। कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का 4 सितम्बर को डीएम रवीन्द्र सिंह द्वारा शुभारम्भ किया था। बुधवार को चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं,नीतियों एवं निर्णयों पर प्रदर्शनी को देखने के लिए आम जनमानस की भीड़ लगी रही।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।