साइबर ठगों ने सस्ती भैंस दिलाने के नाम पर ठगे साढे 19 हजार 

0
201

गंगोह(सहारनपुर)। लगातार चेतावनी व साइबर ठगी के समाचार प्रकाशित होने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे है। गांव लखनौती निवासी एक युवक भी आधे दामों में भैंस पाने की चाह में साढे 19 हजार रुपये गंवा बैठा।

कोतवाली अन्तर्गत लखनौती निवासी एक युवक के पास राजस्थान की पशु डेयरी के नाम से कॉल करने वाले युवक ने पीड़ित युवक के व्हाट्सएप नंबर पर कथित पशु डेयरी का फोटो, दुधारू भैंस की वीडियो और अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड भेजा और भैंस की कीमत 70 से 75 हजार बताकर गाड़ी का भाड़ा साढे 19 हजार क्यूआर कोड में डालनेे और बकाया पैसा भैंस के घर पहुंचने के बाद देने की बात कही। बाजार में भैंस की कीमत एक से डेढ लाख बताई गई। लालच में आये पीड़ित युवक ने को लालच आ गया और उस साइबर ठग के कहने पर क्यूआर कोड में पैसे डाल दिए। इसके बाद से ही साइबर ठग ने उसका कॉल रिसीव नहीं किया। अब ठगी को लेकर ई-रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कारवाई की गुहार लगाता फिर रहा है।

रिर्पोट : गंगोह से डा० राकेश गर्ग के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।