श्री खाटू श्याम यात्रा पर रवाना होगा 700 श्रद्धालुओं का जत्था

0
20993

गंगोह संवाददाता। द्वितीय त्रिदिवसीय धार्मिक यात्रा तेईस सितम्बर को श्री खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। 700 श्रद्धालुओं की यात्रा हेतू तमाम तैयारियां अंतिम दौर में है। जिसे लेकर यात्रियों में बेहद उत्साह बना है।

श्री श्याम परिवार के सौजन्य से महादेव कुटी से शुरु होने वाली यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए सरंक्षक रविशंकर गर्ग व पीयूष गोयल ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को श्री खाटू श्याम, श्री सालासर बालाजी व श्री दादी रानी सती झुंझंनु के दर्शन करायें जायेंगे। बाबा खाटू श्याम के दरबार में आयोजित भव्य संकीर्तन में श्याम प्रेमी गिरीराज शरण, पूजा नैथानी, शिल्पी कौशिक, भाविका शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, साक्षी मिश्रा, सचिन सिध्यान, शिवम मितल व शालु गुप्ता खाटू नरेश हारे के सहारे को रिझाने का प्रयास करेंगे। परिवहन, जलपान, खानपान व ठहरने तक की तमाम व्यवस्थायें आयोजकों की रहेगी।

रिर्पोट: गंगोह संवाददाता डा० राकेश गर्ग के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।